sixteen-to-be-held-in-bikaner-and-24-will-be-shared-by-minister-dotasara-with-teacher-organizations
sixteen-to-be-held-in-bikaner-and-24-will-be-shared-by-minister-dotasara-with-teacher-organizations

सोलह को बीकानेर में निदेशक तथा 24 को मंत्री डोटासरा से होगा शिक्षक संगठनों का संवाद

बीकानेर, 12 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षक संगठनों को लोकतांत्रिक स्वरुप प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षक संगठनों को विधिवत मान्यता प्रदान करने के के लिए संवाद करने का कार्यक्रम सोमवार को जारी किया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी के अनुसार विभाग ने शिक्षक संगठनों को मान्यता के लिए गिरदावरी के सम्बन्ध में आयोजित बैठक कार्यक्रम के मुताबिक दो बैठकें होंगी। पहली बैठक सोलह अप्रैल को बीकानेर मेें निदेशक माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में निदेशालय के बैठक हॉल में होगी जबकि दूसरी बैठक 24 अप्रेल को जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के मंथन सभागार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में होगी। बैठक के लिए सभी संगठनों के प्रतिनिधियों के तहत अध्यक्ष व महामंत्री ही भाग ले सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in