red-alert-effective-bikaner-police-mustaid-and-streets-lost-in-bikaner
red-alert-effective-bikaner-police-mustaid-and-streets-lost-in-bikaner

बीकानेर में रेड अलर्ट इफेक्टिव, चहुंओर पुलिस मुस्तैद और सड़कें सूनी

बीकानेर, 10 मई (हि.स.)। विश्वव्यापी कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते राजस्थान में सोमवार से शुरू हुए रेड अलर्ट लॉकडाउन का असर बीकानेर में इफेक्टिव नजर आया। अपरान्ह बाद सड़कें सूनी-सूनी दिखीं और प्रमुख चौक-चौराहों और नाकों पर पुलिस मुुस्तैद नजर आयी। हालांकि सुबह के समय तो रोजाना की तरह सड़कों पर आवाजाही नजर आई लेकिन दोपहर बीतने के बाद सड़कें पूरी तरह से सूनी दिखाई दी। कोटगेट से केईएम रोड़, फड़बाजार, दाऊजी रोड़, जोशीवाड़ा, स्टेशन रोड़, रानीबाजार, गंगाशहर रोड़ समेत पूरे बाजार पूरी तरह से सूने दिखे। पुलिस के साथ स्काउट.गाइड के वॉलिंटियर्स सड़कों पर खड़े रहकर लोगों को मास्क पहनने, बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने सहित कोविड गाइडलाइन की पालना करने की समझाइश कर रहे थे। रेड अलर्ट लॉकडाउन की पहली सुबह में पुलिस अधिकारियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला और आमजन को कोविड प्रोटोकॉल की पालना का संदेश दिया। यह फ्लैग मार्च सादुलसिंह सर्किल होते हुए कोटगेट सहित शहर के कई क्षेत्रों से गुजरा। एएसपी शैलेन्द्र इंदोरिया के साथ सीओ शहर सुभाष शर्मा, सीओ सदर पवन भदौरिया सहित कई पुलिस के अधिकारी और मोटरसाइकिल सवार तथा पैदल पुलिसकर्मी फ्लैग मार्च में शामिल रहें। रेड अलर्ट लॉकडाउन को लेकर पुलिस का कहना है कि यदि कोई कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in