railway-gm-anand-prakash-inspects-bikaner-division-yearly
railway-gm-anand-prakash-inspects-bikaner-division-yearly

बीकानेर मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया रेलवे जीएम आनंद प्रकाश ने

बीकानेर, 26 फरवरी (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) आनंद प्रकाश ने शुक्रवार को रुट किलोमीटर के हिसाब भारतीय रेलवे के सबसे बड़े, तीन राज्यों राजस्थान, पंजाब, हरियाणा तक फैले बीकानेर मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मंडल के डीआरएम संजय कुमार श्रीवास्तव के साथ-साथ अनेक मंडल के सम्बन्धित अधिकारी भी मौजूद थे। वार्षिक निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बठिंडा-सूरतगढ़ रेल खंड पर संगरिया स्टेशन, पैनल एवं रिले रूम तथा रेलवे कॉलोनी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वहां जनप्रतिनिधिगणों एवं व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। यहां से जीएम बठिंडा-सूरतगढ़ रेल खंड में बिरंग खेड़ा-ढाबां स्टेशनों के मध्य मेजर ब्रिज नंबर 28 का निरीक्षण कर इसी खण्ड के संगत स्टेशन पर संरक्षा की दृष्टि से स्टेशन यार्ड, पॉइंट एवं क्रॉसिंग तथा समपार फाटक संख्या सी-14 (ट्रेफिक) का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात् जीएम ने एलसी गेट नंबर का निरीक्षण बठिंडा-गुरसर साहने वाला स्टेशनों के बीच सी-4 और ऑन ड्यूटी गेटमैन से रेलवे नियमों के बारे में जानकारी ली। स्थानीय निवासियों की समस्याएं भी सुनीं। उल्लेखनीय है कि जीएम आनंद प्रकाश का यह वार्षिक दौरा संरक्षा एवं सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा रेल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in