part-of-two-storey-house-collapsed-in-bikaner
part-of-two-storey-house-collapsed-in-bikaner

बीकानेर में दो मंजिला मकान का हिस्सा गिरा

बीकानेर, 27 जून (हि.स.)। बीकानेर शहर के अंदरुनी क्षेत्र मोहता चौक से लखोटिया चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर दो मंजिला मकान का एकहिस्सा रविवार दोपहर में ढह गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल हादसा स्थल पर रास्ता अवरूद्ध हो गया है, जिसे खुलवाने के प्रयास जारी हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैला महाराज का दो मंजिला मकान स्थित है। आज दोपहर में अचानक मकान का एक हिस्सा भर-भराकर ढह गया। इस दौरान घर में कई लोग मौजूद थे लेकिन उन्हें किसी प्रकार की शारीरिक क्षति नहीं पहुंची। वहीं सड़क पर से निकल रहे लोग भी हताहत नहीं हुए। मकान ढहने से क्षेत्र में एकबारगी अफरा-तफरी सी मच गई लेकिन जागरूक लोगों ने स्थिति को संभाल लिया। फिलहाल मकान ढहने से अवरूद्ध हुए रास्ते को खुलवाने के प्रयास जारी हैं। उल्लेखनीय है कि सात दिन पहले उपनगर गंगाशहर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग भी ढह गई थी, जिसमें आठ श्रमिक दब गए थे। इस हादसे में तीन श्रमिकों की मौत हो गई थी। इस हादसे से हरकत में आए जिला प्रशासन ने शहर में जर्जर हालात वाले भवनों का सर्वे करवाने के निर्देश दिए थे। शहर में ऐसे बहुत से मकान हैं जो काफी पुराने हैं, बारिश के मौसम में ऐसे मकानों के ढहने का खतरा बहुत ज्यादा हो जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in