kovid-review-with-collector39s-commandant-commanders
kovid-review-with-collector39s-commandant-commanders

कलेक्टर की इंसीडेंट कमांडर्स के साथ कोविड समीक्षा

जोधपुर, 28 मई (हि.स.)। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने इंसीडेट कमाण्डर्स को निर्देश दिए है कि वे अपने अपने क्षेत्र में अधिकाधिक वैक्सीनेशन करवाने की जिम्मेदारी को प्रभावी रूप से निभाए। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन को बढावा देने के कार्य पर पूरे फोकस के साथ कार्य करें। प्रत्येक इंसीडेंट कमाण्डर्स अपने जोन में एक-एक वैक्सीनेशन सेन्टर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेकर वहां अधिकाधिक वैक्सीनेशन करवाएं। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह इंसीडेंट कमाण्डर्स के साथ शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति व इसकी रोकथाम के संबंध में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए वैक्सीनेशन के कार्य को अधिक प्रभावी रूप से करें। उन्होंने कहा कि हमारी ओर से कोविड संक्रमण की तीसरी लहर का मुकाबला करने में कोई कसर नहीं छोडऩी है और इसके लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि वैक्सीनेशन को प्राथमिकता से लिया जाये। उन्होंने कहा कि शहर में वैक्सीनेशन का कार्य अच्छा होने के कारण संक्रमण का स्तर काफी कम हुआ है। इसलिए प्रत्येक इंसीडेंट कमाण्डर अपने जोन के पाषर्दो व पुलिस अधिकारियों को सहयोग लेकर वैक्सीनेशन के कार्य को गति प्रदान करे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in