बीकानेर होकर चलने वाली बाड़मेर-कालका एक्सप्रेस अब बनी बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन
बीकानेर होकर चलने वाली बाड़मेर-कालका एक्सप्रेस अब बनी बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन

बीकानेर होकर चलने वाली बाड़मेर-कालका एक्सप्रेस अब बनी बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन

बीकानेर, 06 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय से देवनगरी हरिद्वार जाने वाली बाड़मेर-कालका एक्सप्रेस ट्रेन अब बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन कहलाएगी। चण्ड़ीगढ़ और कालका जाने वाले यात्रियों को अब ट्रेन अम्बाला में बदलनी होगी। क्षेत्र से धर्मनगरी हरिद्वार के लिये जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिये यह अच्छी खबर आज सामने आयी है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि बाड़मेर से चलकर वाया बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, संगरिया, मंडी डबवाली, बठिण्डा, अम्बाला, चण्डीगढ़, कालका को जाने वाली इस ट्रेन में चंडीगढ़ व कालका की तुलना में हरिद्वार की सवारियां ज्यादा होती थी। अधिकांश यात्री अम्बाला तक इसमें सवार होकर वहां से ट्रेन बदलकर हरिद्वार या ऋषिकेश जाते थे, जबकि इसमें ऋषिकेश जाने वाले कोच कम होने की वजह से लम्बी वेटिंग लिस्ट भी चलती थी और यात्री परेशान होते थे। अब रेलवे बोर्ड के नये निर्णय के अनुसार बाड़मेर से पूरी ट्रेन ही ऋषिकेश के लिये प्रस्थान करेगी। जिन यात्रियों को चंडीगढ़ या कालका की यात्रा करनी होगी उन्हें अम्बाला में ट्रेन बदलनी पड़ेगी। बठिण्डा व अम्बाला में शंटिंग का कोई झंझट नही रहेगा। इससे ट्रेन का यात्रा समय बचेगा। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिये हैं। भीम शर्मा के अनुसार पूरी ट्रैन बाड़मेर से ऋषिकेश एकल होने से एक ओर जहां यात्रा का समय बचेगा वही दूसरी ओर हरिद्वार जाने वालों को बड़ा लाभ ये होगा कि अब हरिद्वार व ऋषिकेश के लिये सीट आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in