ensure-adherence-to-the-corona-guideline-by-staying-in-the-zone-deputy-commissioner-field-municipal-corporation-greater-commissioner
ensure-adherence-to-the-corona-guideline-by-staying-in-the-zone-deputy-commissioner-field-municipal-corporation-greater-commissioner

जोन उपायुक्त फील्ड में रहकर कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करें: नगर निगम ग्रेटर आयुक्त

जयपुर, 03 मई(हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर जयपुर आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव ने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये है कि वे फील्ड में रहकर रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करवाये। सब्जी मण्डी, किराना आदि ऐसे स्थान जो नियत समय के लिये अनुमत है वहां भीड इकट्ठी नहीं होने दे। आयुक्त सोमवार को नगर निगम के ईसी हाॅल से वीसी के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के प्रति सचेत करने के लिये लगातार रोको टोको अभियान चलाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी हर समय अपना वायरलेस सेट ऑन रखे। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन किया जाये उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि डेयरी, सब्जी मण्डी आदि स्थानों पर आने वाले लोग मास्क पहने हुये हो तथा सामाजिक दूरी का पालन करें। क्षेत्र चिन्हित कर काम करें उन्होंने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये है कि ऐसे क्षेत्र जहां भीड़ होने की संभावना रहती है उन्हें चिन्हित कर ले तथा वहां नियमित रूप से कोरोना जागरूकता का संदेश प्रसारित करने वाले ऑटो भिजवाये। इसके साथ ही अधिकारी स्वयं ऐसे क्षेत्रों में जाकर यह सुनिश्चित करें कि भीड़ नहीं हो और जो लोग वहां आये है वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। आयुक्त ने निर्देश दिये कि कन्टेटमेन्ट जोन और ऐसे घर जहां लोग संक्रमित है उन्हें तत्काल सैनेटाईज करवाया जाये। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in