भूकम्प पाकिस्तान में, हड़कंप मचा बीकानेर में

earthquake-in-pakistan-stir-in-bikaner
earthquake-in-pakistan-stir-in-bikaner

बीकानेर, 12 फरवरी (हि.स.)। पाकिस्तान के अंतिम छोर पर शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान बीकानेर में भूकम्प की अफवाह फैली और देखते ही देखते शहरभर मेें हड़कंप मच गया। दरअसल हुआ यूं कि आज सुबह 8 बजे के बाद भूकंप पाकिस्तान में आया था लेकिन अफवाह ये फैली की बीकानेर में भूकंप आया है। देखते ही देखते पूरे शहर भर में भूकम्प की दहशत फैल गयी। इस दौरान कई क्षेत्रों में लोग घरों के बाहर आ गए। वहीं, लोग कॉल करके एक-दूसरे से भूकंप के बारे में पूछने लगे। हालांकि नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बीकानेर से 420 किलोमीटर नार्थ-वेस्ट में भूकंप आने की पुष्टि की थी। यह क्षेत्र पाकिस्तान के भी अंतिम छोर पर है। इसका बीकानेर सहित भारत के किसी भी हिस्से पर कोई असर देखने को नहीं मिला। मौसम विभाग के अधिकारी राधेश्याम शर्मा का कहना है कि बीकानेर सहित कहीं भी भूकंप का असर नहीं है। यह पाकिस्तान में आया है। ऐसी खबरों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। विभाग की ओर से कहा गया है कि बीकानेर से 420 किलोमीटर उत्तर पश्चिम दिशा में पाकिस्तान व आसपास के क्षेत्र में 4.3 रिक्टर स्केल पर सुबह भूकंप दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in