corona-imposed-triple-century-in-bikaner-as-soon-as-weekend-curfew-started-337-corona-patients-in-the-list
corona-imposed-triple-century-in-bikaner-as-soon-as-weekend-curfew-started-337-corona-patients-in-the-list

वीकेंड कर्फ्यू लगते ही कोरोना ने बीकानेर में लगाया तिहरा शतक, लिस्ट में 337 कोरोना मरीज

बीकानेर, 16 अप्रैल (हि.स.)। बीकानेर में वीकेंड कर्फ्यू लगते ही कोरोना ने शुक्रवार को आफत मचाते हुए तिहरा शतक लगाया। लिस्ट में 337 कोरोना मरीज सामने आए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। इनमें सेटेलाइट अस्पताल के सैंपलों में से करीब 85 पॉजिटिव निकले, वहीं पीबीएम ओपीडी में लिए सैंपलों में से करीब डेढ़ सौ पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार 337 के इस आंकड़े में बीकानेर का लगभग हर हिस्सा चपेट में आ चुका है । ऐसे में अब भी आमजन को संभल जाना चाहिए। अगर सोमवार सुबह 5 बजे तक लगाए गए वीकेंड करफ्यू की पालना ईमानदारी से नहीं की गई तो परिणाम और अधिक घातक आ सकते हैं। अभी घर में रहकर शहर व देश को बचाना ही हर नागरिक की प्राथमिकता होनी चाहिए। यही सच्ची देशभक्ति है। उधर कोरोना काल में बढ़ती संख्या को देखते हुए पीबीएम हॉस्पिटल में अधिक से अधिक भीड़ इकट्ठी होनी चालू हो गई है इसलिए हॉस्पिटल के सभी रूम्स को अलग-अलग हिस्सों में बांटने के लिए सभी रूम के आगे फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए हैं। -हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in