congress-leader-declares-in-bikaner-till-then-the-farmer-movement-will-not-end-will-not-allow-the-union-minister-to-enter
congress-leader-declares-in-bikaner-till-then-the-farmer-movement-will-not-end-will-not-allow-the-union-minister-to-enter

बीकानेर में कांग्रेस नेता का ऐलान , किसान आंदोलन खत्म नहीं होगा तब तक केंद्रीय मंत्री को घुसने नहीं देंगे

बीकानेर, 02 फरवरी (हि.स.)। बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने मंगलवार को ऐलान किया कि जब तक किसान आंदोलन खत्म नहीं हो जाता तब तक यहां के सांसद अर्जुनराम मेघवाल जो केंद्र में मंत्री भी हैं को जिले में घुसने नहीं दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए गहलोत ने कहा कि आज किसान सड़कों पर है, केंद्र सरकार सिर्फ 'इगो' में है और किसानों की मांगों को नहीं मान रही है। किसान पिछले 75 दिन से धरने पर बैठे हैं। मेरी न केवल बीकानेर बल्कि राजस्थान की जनता से अपील है कि जब तक किसान आंदोलन चल रहा है जब किसानों को समर्थन करने के लिए वहां नहीं जा सकते तो कम से कम अपने जिले में रहकर सांसदों का विरोध करें। हमने उन्हें वोट दिया है और किसानों की मांग मनवानी होगी। उन्होंने राजस्थान के 25 सांसदों में से एक नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि वे किसानों के लिए भाजपा से नाता तोड़ लिया और धरने पर चले गए। लेकिन बाकी के 24 सांसद कुछ काम के नहीं है सिर्फ ताली बजाने के अलावा उनके पास कोई काम नहीं है। गहलोत ने कहा कि वे मन से बेनीवाल को धन्यवाद देते है कि उन्होंने न केवल बीजेपी से नाता तोड़ा बल्कि समितियों से भी हटे और किसानों के लिए धरने पर जाकर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जिले की जनता से अपील की है कि यहां से सांसद और केंद्र में मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को किसी भी सूरत में घुसने नहीं दें। उनकी अपील है लोगों, किसानों, मजदूरों, कांग्रेस नेताओं से कि अपना-अपना विरोध दर्ज कराएं और मजदूर-किसान का हाथ मजबूत करें। उन्होंने कहा कि 24 सांसदों में कुछ किसान के बेटे हैं, किसान है लेकिन बोल नहीं रहे हैं, लेकिन मैं आज से जिले में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम को घुसने नहीं दूंगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in