Bikaner Corporation will get 90 more cleaners to repair the sanitation system
Bikaner Corporation will get 90 more cleaners to repair the sanitation system

सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बीकानेर निगम को और मिलेंगे 90 सफाईकर्मी

बीकानेर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। बीकानेर शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए नगर निगम को 90 और सफाईकर्मी मिलेंगे। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार बताया कि निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए 90 और सफाईकर्मियों का टेंडर बुधवार को खोला जाएगा। इससे रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के साथ-साथ समस्त सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए मानव संसाधन और मजबूत हो सकेगा। उन्होंने निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर की सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य छोटे.छोटे कार्यों के लिए संबंधित विभाग के साथ समन्वय करते हुए काम किया जाए। साथ ही कलेक्टर ने मीटिंग में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अगले 1 सप्ताह में शहर के मुख्य मार्गों पर बने सभी बड़े खड्डे दुरुस्त करवाने का काम पूरा हो जाए। उन्होंने गंगाशहर में हाई मास्ट लाइट चालू करवाने के भी निर्देश दिए। 60 दिन से ऊपर का एक भी प्रकरण ना रहे बकाया जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग 60 दिन से ऊपर के बकाया प्रकरण प्राथमिकता से निस्तारित करें। प्रकरणों की प्राप्ति के तुरंत बाद निस्तारण कार्यवाही प्रारम्भ कर समयबद्ध रूप से परिवादी को संतुष्ट करें। हो सकने लायक कार्यों में बिना वजह लापरवाही ना हो। जो शिकायत 60 दिन से अधिक पुरानी है उनके समाधान के लिए आवश्यकता पडऩे पर के लिए संबंधित विभाग से समन्वय करते हुए कार्यवाही करें। बैठक में बताया गया कि संपर्क पोर्टल पर जिले में 2 हजार 166 प्रकरण दर्ज है इनमें से 321 शिकायतें 60 दिन से अधिक पुरानी है। मेहता ने कहा कि वन विभाग में अवैध खनन से जुड़ी शिकायतों को विभाग के डीएओ स्वयं देखते हुए उनका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करेंगे। यदि अधिक पुरानी शिकायतें निस्तारित नहीं होती है तो संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। सीएमओ तथा राइट टू सीएम के तहत प्राप्त होने वाली शिकायत निस्तारण में सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही प्रभारी मंत्री बैठक की अनुपालना रिपोर्ट भी समय पर प्रस्तुत की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in