bikaner-bandh-call-in-reference-to-bharat-bandh-chakka-jam-also-announced
bikaner-bandh-call-in-reference-to-bharat-bandh-chakka-jam-also-announced

भारत बंद के संदर्भ में बीकानेर बंद का आह्वान, चक्का जाम का भी ऐलान

बीकानेर, 25 फरवरी (हि.स.)। जीएसटी अधिकारियों द्वारा पिछले दिनों गुजरात के व्यापारियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार व सरकार द्वारा असीमित रुप से जीएसटी अधिकारियों को अधिकार के विरोध में कनफैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा भारत बंद का समर्थन करते हुए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने भी शुक्रवार, 26 फरवरी को बंद का आह्वान किया है। कैट के सचिव रमेश पुरोहित, मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा, मक्खनलाल अग्रवाल ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को बताया कि मंडल ने बीकानेर के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों को एवं औद्योगिक प्रतिष्ठान को बंद रखने का निवेदन किया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे कोटगेट पर एक साथ सभी व्यापारी, संगठन एकत्रित होकर कलेक्टर को ज्ञापन देने जाएंगे। पुरोहित ने बताया कि इस सम्बन्ध में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व गुजरात के सीएम विजय रुपानी को भी पत्र भेजकर व्यापारियों के साथ अनुचित व्यवहार, मानसिक उत्पीडऩ और शारीरिक हिंसा की गहन जांच करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in