Accident at Alwar station: Nursing worker who came to Alwar from Bikaner to celebrate the wedding anniversary died in the current
Accident at Alwar station: Nursing worker who came to Alwar from Bikaner to celebrate the wedding anniversary died in the current

अलवर स्टेशन पर हादसा: शादी की सालगिरह मनाने बीकानेर से अलवर आए नर्सिंगकर्मी की करंट में मौत

अलवर, 18 जनवरी(हि.स.)। अलवर रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम खड़ी मालगाड़ी के टैंकर पर चढ़कर पटरी पार करना नर्सिंग कर्मी को भारी पड़ गया। मालगाड़ी के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में युवक आ गया। देखते ही देखते युवक धमाकों के साथ आग का गोला बन गया। युवक की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद से परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। यह हादसा अपने पीछे काफी सवाल छोड़ गया आखिर इस घटना का जिम्मेदार कौन है। रविवार को शादी की सालगिरह मनाने बीकानेर से अलवर आया था नर्सिंगकर्मी मृतक मनीष बीकानेर के राजकीय पीबीएम अस्पताल में द्वितीय श्रेणी मेल नर्स के पद पर तैनात था। रविवार को उसकी शादी की सालगिरह थी। इसलिए वह छुट्टी लेकर गोविंदगढ़ अपने घर आ रहा था। घर जल्दी पहुंचने के चक्कर में वह माल गाड़ी के ऊपर चढ़कर पटरी क्रॉस कर रहा था। तभी यह भयानक हादसा हो गया। वही मनीष के भाई सोनू ने बताया कि मनीष की शादी दो साल पहले ही हुई थी। करीब 9 माह के बेटे का 28 जनवरी को कुआं पूजन होना है। हादसे में रेलवे की लापरवाही आई सामने अलवर रेलवे स्टेशन पर कोरोनावायरस महामारी के चलते ट्रेनों का आवागमन बंद होने के कारण फुटओवर ब्रिज को बंद कर दिया गया तब से लेकर आज तक यह ओवरब्रिज बंद है। जिस कारण यहां आने वाले यात्री व अन्य लोग पटरी पार कर पैदल निकलते हैं। ऐसे में रेलवे की भारी लापरवाही सामने आई है। दिनभर लोग पटरी पैदल ही पटरी पर करते है जिस कारण हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। लोगों का मानना है कि अगर फुटओवर ब्रिज खुला होता तो शायद यह हादसा नहीं होता। बीकानेर से इंटरसिटी से रेवाड़ी और आश्रम एक्सप्रेस से अलवर आया था नर्सिंग कर्मी जानकारी के अनुसार मृतक नर्सिंग कर्मचारी मनीष बीकानेर से इंटरसिटी से रेवाड़ी आया था। यह ट्रेन दोपहर रेवाड़ी आई थी। उसके बाद वह रेवाड़ी से आश्रम एक्सप्रेस में बैठकर शाम अलवर पहुंचा। आश्रम से उतरने के बाद वह मालगाड़ी को क्रॉस कर पटरी के उस पार जा रहा था। वहां से उसे मंडी मोड़ से गोविंदगढ़ घर जाने के लिए बस पकड़नी थी। घर जल्दी पहुंचने के चक्कर में उसका ध्यान हाइवोल्टेज लाइन पर नही गया। जिस कारण यह हादसा हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in