acb39s-screws-on-the-councilor-and-two-brokers-of-the-city-council-beawar
acb39s-screws-on-the-councilor-and-two-brokers-of-the-city-council-beawar

नगर परिषद ब्यावर के पार्षद व दो दलालों पर एसीबी का शिकंजा

अजमेर, 10 जून(हि.सं.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जोधपुर टीम ने ब्यावर नगर परिषद के पार्षद कुलदीप बोहरा पर ब्यावर के एक नागरिक को आवासीय मकान में दुकान बना कर व्यावसायिक कार्य करने को नियम विरुद्ध व नगर परिषद की स्वीकृति के बिना होने की कथित दलालों के माध्यम से धमकियां दिलवाकर 3 लाख रुपये की घूस लेकर मामला सुलटारा कराए जाने का दबाव बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसके भेजे दो दलालों को करीब ढाई लाख रुपये की नकद राशि के साथ पकड़ लिया। एसीबी की टीम मामले में आगे जांच कर रही है। ब्यावर में विगत दिनों एक डाक्टर पर भी ऐसा ही पार्षदों द्वारा दबाव बनाकर कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग सीज कराए जाने का किस्सा अखबारों में सुर्खियों में आया था। जानकारी के अनुसार एसीबी जोधपुर की टीम ने सुनिल लखारा पुत्र श्राकेश लखारा उम्र 30 वर्ष निवासी 34 डिग्गी मोहल्ला डिग्गी चैक, ब्यावर तथा भरत मंगल पुत्र रमेश मंगल उम्र 27 पेशा ठेकेदारी निवासी 304 उड़ान चौक, शाहपुरा मोहल्ला ब्यावर को परिवादी सीताराम पुत्रजगदीश प्रसाद साहू कृष्णा काॅलोनी निवासी से ढाई लाख रुपए वार्ड पार्षद 57 कुलदीप बोहरा के लिए घूस राशि वसूलते रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी के अधिकारियों के अनुसार सीताराम पुत्र जगदीश प्रसाद जाति ने शाहपुरा मोहल्ला शीतला माता के मन्दिर के पास मकान के ग्राउण्ड फ्लोर पर बने हाॅल का करीब एक वर्ष पूर्व रिनोवेशन कार्य करवाकर दुकान बनवाई जाकर मिठाई की दुकान खोल रखी हैं। अनिल चौधरी पार्षद वार्ड संख्या 56 व कुलदीप बोहरा पार्षद वार्ड संख्या 57 ब्यावर जिला अजमेर द्वारा परिवादी के दुकान निर्माण करवाने के सम्बन्ध में नगर परिषद ब्यावर में शिकायत की कि उक्त दुकान का निर्माण बिना स्वीकृति के करवाया जाकर चलाया जा रहा हैं। जिस पर सह प्रभारी अतिक्रमण नगर परिषद ब्यावर द्वारा परिवादी को नोटिस क्रमांक जारी कर उक्त दुकान का निर्माण बिना नगर परिषद की स्वीकृति के करवाया जाना बताते हुए अवैध बताया। दुकान का निर्माण तुरन्त हटाये या 03 दिवस में अपनी भू-स्वामित्व सम्बन्धी दस्तावेज पेश करने को कहा गया। कुछ दिन पश्चात भरत मंगल ने परिवादी के मोबाइल पर फोन कर बताया कि दुकान के नोटिस के सम्बन्ध में निपटारा करवाना चाहते हो तो अनिल चौधरी पार्षद वार्ड संख्या 56, एवं कुलदीप बोहरा पार्षद वार्ड संख्या 57 एवं सुरेन्द्र सोनी पार्षद वार्ड संख्या 19 नगर परिषद ब्यावर, के कहे अनुसार उन्हें तीन लाख रुपये देने होंगे। राशि नहीं देने पर आपकी दुकान तुडवा दी जाएगी। एसीबी के अधिकारियों के अनुसार रिपोर्ट पर ब्यूरो द्वारा सत्यापन कार्यवाही की गई। कुलदीप बोहरा पार्षद वार्ड संख्या 57 एवं भरत मंगल एवं अन्य द्वारा परिवादी से दो लाख पच्चास हजार रुपये घूस राशि मांग करना पाया गया । इस पर एसीबी ने जाल बीछा कर आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी की टीम मामले में आगे जांच व कार्रवाई कर रही है। घटना को लेकर ब्यावर राजनीतिक हलके में हलचल हो गई हैं। सभी पार्षद और नगर परिषद अधिकारी व कर्मचारियों ने मोबाइल स्विच आफ कर लिए बताए जा रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in