1-lakh-3671-voters-will-exercise-their-franchise-in-three-municipal-elections-in-bikaner-additional-police-jab-at-39-sensitive-booths
1-lakh-3671-voters-will-exercise-their-franchise-in-three-municipal-elections-in-bikaner-additional-police-jab-at-39-sensitive-booths

बीकानेर की तीन नगरपालिका चुनाव में 1 लाख 3671 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग, संवेदनशील 39 मतदान केंद्रों में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता

बीकानेर, 27 जनवरी (हि.स.)। बीकानेर जिले की तीन नगरपालिकाओं में गुरूवार को होने वाले मतदान में 1 लाख 3 हजार 671 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने यह जानकारी बुधवार को दी। शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान के लिए 5 रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, वही संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा। मतदान प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि देशनोक नगरपालिका क्षेत्र में 29 मतदान केन्द्रों पर 14 हजार 748 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें 7 हजार 662 पुरूष मतदाता एवं 7 हजार 86 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 79 मतदान केन्द्रों पर 42 हजार 636 मतदाता वोट डाल सकेंगे, जिसमें 22 हजार 115 पुरूष मतदाता एवं 20 हजार 519 महिला मतदाता तथा 02 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि नोखा नगर पालिका क्षेत्र में 82 मतदान केन्द्रों पर कुल 46 हजार 287 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगेए जिसमें 23 हजार 732 पुरूष मतदाता एवं 22 हजार 555 महिला मतदाता हैं। 39 मतदान केन्द्र है संवेदनशील मेहता ने बताया कि तीनों नगरपालिका क्षेत्रों में 39 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में प्रत्येक केन्द्र पर 5 पुलिस कार्मिक सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किए जाएंगे। मेहता ने बताया कि नगर पालिका चुनाव में निष्पक्ष एवं भयुक्मत मतदान हेतु एरिया मजिस्ट्रेट एवं सैक्टर अधिकारियों एवं रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। उन्होंने बताया कि देशनोक नगरपालिका क्षेत्र में 1 एरिया मजिस्ट्रेट, 1 रिटर्निंग अधिकारी एवं 6 सैैक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 1 एरिया मजिस्ट्रेट, 2 रिटर्निंग अधिकारी एवं 8 सैैक्टर अधिकारी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि नोखा नगरपालिका क्षेत्र में 1 एरिया मजिस्ट्रेट, 2 रिटर्निंग अधिकारी एवं 9 सैैक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। दो पर्यवेक्षक नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नोखा तथा देशनोक नगरपालिका चुनाव के लिए अजीतसिंह राजावत (मोबाईल नं 9828590000) तथा श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका चुनाव के लिए गोपालराम बिरदा (मोबाईल नं 9414222165) को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। निर्वाचन सम्बंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्बंधित के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in