penalty-for-violating-kovid-rules-in-marriage-ceremony
penalty-for-violating-kovid-rules-in-marriage-ceremony

शादी समारोह में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना

मुंबई, 23 जून, (हि. स.)। पालघर जिले में लोग कोरोना के नियमों का बिल्कुल पालन नहीं कर रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का एक मामला विरार पूर्व के वीर सावरकर नगर इलाके में सामने आया है। यहां एक शादी समारोह में 50 की जगह सौ से अधिक लोग शामिल हुए थे। जब इसकी जानकारी मनपा को मिली तो मनपा ने 50 हजार का जुर्माना लगाया है। वसई विरार मनपा के प्रभाग सी के सहायक आयुक्त सुभाष जाधव ने बताया कि 18 जून से जिलाधिकारी डॉ माणिक गुरसल ने वसई विरार को लेवल 3 में रखा है। साथ ही दुकानों से लेकर होटलों व शादी के हॉल वालों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। शादी विवाह में दोनों पक्षों से सिर्फ 50 लोगों को ही शामिल होने की परमिशन है। मंगलवार को वीर सावरकर नगर स्थित परेरा हॉल में एक शादी समारोह में सौ से अधिक लोग मौजूद थे। वहां कोविड -19 के नियमों का कोई पालन नहीं किया जा रहा था। जिसके बाद जाधव ने 50 हजार रुपये का दंड लगाया है। उल्लेखनीय है कि वसई विरार क्षेत्र में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। जिसके कारण जिलाधिकारी ने फिर से वसई विरार को लेवल 3 में रखा है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in