कौन टाइगर और कौन चूहा-बिल्ली, जनता सब जानती है: कमलनाथ
कौन टाइगर और कौन चूहा-बिल्ली, जनता सब जानती है: कमलनाथ

कौन टाइगर और कौन चूहा-बिल्ली, जनता सब जानती है: कमलनाथ

उज्जैन, 07 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश में विधानसभा की 24 रिक्त सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक घमासान जारी है। प्रदेश के दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का बड़ा बयान सामने सामने आया है। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में राजनीति में छाए टाइगर जिंदा है वाले मुद्दे पर कहा है कि कौन टाइगर और कौन चूहा-बिल्ली, जनता सब जानती है। दरअसल, पूर्व सीएम कमलनाथ मंगलवार को उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने यहां महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कोरोना की गाइडलाइन के मुताबिक गर्भगृह के बाहर से ही महाकाल के दर्शन किए और अभिषेक पूजन किया। मंदिर से बाहर निकलने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं यहां महाकाल का आशीर्वाद लेने आया था। प्रदेश के किसानों को, मध्य प्रदेश की जनता को आशीर्वाद मिले, मुझे आशीर्वाद मिले, मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे, यही कामना महाकाल से की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सीधी-सादी और समझदार है। वह जानती है कि कांग्रेस सरकार गिराने के लिए क्या-क्या गद्दारी हुई है और क्या सौदा हुआ? उन्होंने कहा कि प्रदेश में सौदे से सरकार बनी और सौदे से मंत्रिमंडल भी बना। अब विभागों के बंटवारे के लिए सौदेबाजी हो रही है। उन्होंने टाइगर के मुद्दे पर कहा कि कौन टाइगर, कौन बिल्ली है और कौन चूहा है, जनता सब जानती है। वो कभी टाइगर बन जाते हैं, कभी यह बन जाते हैं कभी वह बन जाते हैं। इसका मतलब असली बात जनता तक नहीं जा पा रही। टाइगर कहकर गुमराह किया जा रहा है, लेकिन जनता समझदार है। कौन टाइगर है, कौन हाथी है, कौन बिल्ली है, कौन चूहा है, ये सब जनता के सामने है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि हमारी सरकार में किस पटरी पर मध्यप्रदेश आगे चल रहा था। किस तरह से मध्य प्रदेश को नई दिशा मिली थी, विकास को गति मिली थी। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रदेश में फिर जनता हमारा साथ देगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि 15 साल की बीजेपी और शिवराज सरकार के दौरान किए गए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश मेरी सरकार ने किया और वह हम पर ही भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। जनता सब जानती है, फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसके बाद वे यहां से धार के बदनावर रवाना हो गए, जहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। कमलनाथ के महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम मंदिर में उमड़ पड़ा। वे मंदिर में प्रवेश करना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा गाड्र्स ने कोरोना के कारण ऐहतियात के तौर पर गेट बंद कर दिया। कांग्रेस के घटिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामलाल मालवीय ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी और अपशब्द कहते हुए सरकार आने पर देख लेने की धमकी तक दे दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने गेट खोल दिया और पूरी भीड़ मंदिर में घुस गई। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / उमेद सिंह रावत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in