देवालय से कोरोना मदिरालय से नहीं, यह कैसी सोच: कमलनाथ
देवालय से कोरोना मदिरालय से नहीं, यह कैसी सोच: कमलनाथ

देवालय से कोरोना मदिरालय से नहीं, यह कैसी सोच: कमलनाथ

भोपाल, 10 जून (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमनलाथ सरकार ने शिवराज सिंह चौहान सरकार के जोखिम क्षेत्रों में धार्मिक स्थल नहीं खोलने और शराब की दुकानें खोलने के निर्णय पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि देवालय से कोरोना और मदिरालय से कोरोना नहीं, सरकार की यह कैसी सोच और कैसा निर्णय है? पूर्व सीएम कमलनाथ ने बुधवार को ट्वीट के माध्यम से कहा है कि - शिवराज जी, प्रदेश के भोपाल - इंदौर सहित अन्य स्थानों पर जहां अभी तक धार्मिक स्थल नहीं खुले हैं, उन्हें तो कम से कम खुलवा दीजिये। देश के अधिकांश स्थानों पर यह खुल चुके हैं।’ उन्होंने आगे लिखा है कि मैंने पूर्व में भी यह मांग की थी। राज्य के जोखिम क्षेत्रों के अलावा कई स्थानों पर भी देवालय नहीं खोले गए हैं, जबकि प्रदेश में सरकारी शराब की दुकानें तो आपने खुलवा ही दी हैं। उन्होंने सरकार के इस निर्णय पर सवाल उठाते हुए धार्मिक स्थल जल्द खोलने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in