सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ ने दी कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई
सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ ने दी कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई

सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ ने दी कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई

भोपाल, 27 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोड) द्वारा सोमवार को दोपहर तीन बजे हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं हायर सेकेण्डरी अंध-मूक-बधिर श्रेणी परीक्षा वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए। इस बार 12वीं का परीक्षा परिणाम 68.81 फीसदी रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एमपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ट्वीट के माध्यम से कहा है कि -‘एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी भांजे-भांजियों को हार्दिक बधाई। मेरे बच्चों, तुम्हारी मेहनत का यह सुखद परिणाम है। उज्ज्वल भविष्य के लिए सतत श्रम करते रहो। शिक्षा से ही तुम्हारे सपने साकार होंगे। तुम सफल हो, आगे बढ़ो, मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं।’ वहीं, पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि -‘एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के आज घोषित हुए परिणाम में सभी सफल विद्यार्थियों को बहुत- बहुत बधाई। सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। जो विद्यार्थी सफल नहीं हो पाये हैं, वो निराश न हो और हार न माने। जिंदगी में कई अवसर आयेंगे। प्रयास करते रहिये, निश्चित सफल होंगे।’ हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in