railways-stop-handling-of-memu-trains-due-to-kovid-19
railways-stop-handling-of-memu-trains-due-to-kovid-19

कोविड-19 के कारण रेलवे ने टाला मेमू ट्रेनों का संचालन

जबलपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण मेमू ट्रेनों का संचालन आगामी आदेश तक टाल दिया है। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पमरे देश का पहला रेल जोन बन गया हैं, जहां सर्वप्रथम रेल विद्युतीकरण पूर्ण हो चुका है। कोटा-चित्तौडगढ़़ सेक्शन के श्रीनगर से जलंधरि रेलवे स्टेशन तक की 23 किलोमीटर के सेक्शन का काम भी 20 मार्च 2021 को पूर्ण हो गया, जिसका 30 मार्च को उत्तर परिमंडल दिल्ली के मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त एसके पाठक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद बिजली के इंजन को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा कर देखा गया,उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव से पमरे में मेमू ट्रेन चलाने के संबंध में वार्ता की गई थी, लेकिन प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये फिलहाल इसका संचालन टाल दिया गया है। गौरतलब है कि पमरे के अंतर्गत जबलपुर से इटारसी, जबलपुर से सतना सहित अनेक शहरों के बीच मेमू ट्रेन चलाये जाने की योजना है। हिन्दुस्थान समाचार /ददन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in