no-relief-for-the-common-man-in-the-budget-kamal-nath
no-relief-for-the-common-man-in-the-budget-kamal-nath

बजट में आमजन को राहत नहींः कमलनाथ

छिंदवाड़ा, 04 मार्च (हि.स.)। रसोई गैस, मिट्टी तेल और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। महंगाई बढ़ रही है। मध्यप्रदेश के बजट में महंगाई घटाने का कोई प्रावधान नहीं है। उक्त उद्गार मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने व्यक्त किये। कमलनाथ गुरुवार को चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान हवाई पट्टी पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने बजट को निराशाजनक बताया। साथ ही उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को कहा कि जितनी उनकी समझ है, वे उतनी बात करते हैं। कमलनाथ के साथ उनके पुत्र और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ भी उनके साथ थे, वे यहां चार दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, साथ ही स्थानीय कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओ से निकाय चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संदीपसिंह चौहान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in