khargone-72nd-republic-day-celebrated-with-gusto-and-enthusiasm
khargone-72nd-republic-day-celebrated-with-gusto-and-enthusiasm

खरगौन: उत्साह और उमंग के साथ मनाया 72वां गणतंत्र दिवस

खरगौन, 26 जनवरी (हि.स.)। खरगौन जिले में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह स्थानीय डीआरपी लाईन मैदान हुआ, जहां परंपरानुसार मुख्य अतिथि प्रभारी कलेक्टर गौरव बेनल ठीक प्रात: 8.58 बजे उपस्थित हुए और ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात राष्ट्रगान और मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया। संदेश में राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं से बदलते मप्र का उल्लेख किया गया। संदेश में कोरोना महामारी के दौरान मप्र शासन द्वारा किए गए प्रयासों को रेखांकित करते हुए कोविड संक्रमण से प्रभावितों के लिए सैंपलिंग, टेस्टिंग, पीपीई किट, ऑक्सीजन, बेड आदि के पर्याप्त उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया गया। संदेश वाचन के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा रंगीन गुब्बारे छोड़े गए है। वहीं पुलिस की टुकडिय़ों द्वारा तीन बार हर्ष फायर कर गणतंत्र की परंपरा को महत्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर देखा गया। मार्च पास्ट और परेड कमांडरों से भी मुख्य अतिथि द्वारा परिचय लिया गया। वहीं विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली गई और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय व अशासकीय सामाजिक संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। अंत में मप्र गान के साथ मुख्य समारोह का समापन हुआ। झांकियों में दिखे बचने के उपाय मुख्य समारोह में निकाली गई झांकियों में स्वास्थ्य विभाग की प्रथम पुरस्कार रही झांकी में कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए प्रयास और उपायों को बड़ी सरलता के साथ प्रस्तुत किया गया। वहीं यातायात विभाग द्वारा निकाली गई झांकी में भी सडक़ दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट के महत्वपूर्ण संदेश को सबके सामने रखा गया। यातायात विभाग द्वारा निकाली गई झांकी को तृतीय पुरस्कार तथा कृषि व उद्यानिकी विभाग द्वारा निकाली गई झांकी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। कृषि व उद्यानिकी विभाग की झांकी में उद्यानिकी में अमरूद की खेती से दुगुनी आय को उल्लेखित किया गया। इसके अलावा सर्वोत्तम परेड में वन विभाग को प्रथम, होमगार्ड को द्वितीय व विशेष सशस्त्र बल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। परेड कमांडर रेखा रावत, परेड कमांडर दीपेंद्र स्वर्णकार को शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जन सामान्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर नर्मदा नदी में नाव डूबने से 9 व्यक्तियों को बचाने वाले सुनिल केवट, बाबुलाल मंगले, प्रदीप केवट, राजू केवट व नाबालिग गैंग रेप की घटना में उल्लेखनीय कार्य करने वाले दिलीप जायसवाल व कोविड के दौरान पुलिस का सहयोग करने वाले देवराम प्रजापति को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। बिना अवकाश लिए सेवा देने वाले शासकीय सेवक को मिला पुरस्कार मुख्य समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय, अशासकीय व सामाजिक संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इनमें जनसंपर्क विभाग में बिना अवकाश लिए अपने कर्तव्य पर सतत कार्यशील रहने वाले सुपरवाईजर उदयसिंह डामोर को पुरस्कार प्रदान किया गया। इनके अलावा एनआईसी के राजेंद्र पाटीदार, नपा के स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते, डॉ. दिव्येश वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे, महेश्वर जनपद सीईओ मीणा झा, लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन सामग्री एवं पशुओं को भोजन वितरित करने पर खालसा फौज के राजू चावला सहित अन्य शासकीय सेवकों को पुरस्कार प्रदान किए गए। वहीं पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डीएसपी अजाक रामसिंह मेढ़ा, थाना प्रभारी खरगोन प्रकाश वास्कले को कस्बे में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए, भीकनगांव थाना प्रभारी जगदीश गोयल, सनावद थाना प्रभारी ललित डागूर सहित अन्य 40 पुलिस जवानों को पुरस्कार प्रदान किया गया। घर जाकर सेनानियों का किया सम्मान मुख्य समारोह कार्यक्रम के पश्चात स्वतंत्रता संग्राम, लोकतंत्र सेनानी और कारगिल शहीदों के सम्मान के लिए अधिकारियों ने उनके घर जाकर शॉल व श्रीफल से सम्मानित किया। इसके लिए पृथक से सम्मानित करने वाले अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in