पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिया वीडी शर्मा एवं प्रभात झा को दिया लीगल नोटिस
पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिया वीडी शर्मा एवं प्रभात झा को दिया लीगल नोटिस

पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिया वीडी शर्मा एवं प्रभात झा को दिया लीगल नोटिस

भोपाल, 01 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त (वीडी) शर्मा एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को उनके गत माह 27 जून को दिए गए बयान को लेकर बुधवार को वरुण तन्खा की लॉ फर्म वीएसए लीगल के माध्यम से नोटिस दिया है। नोटिस में कहा गया है कि यह बड़े खेद की बात है कि बिना पूरी जानकारी के उन पर अनर्गल आरोप लगाए कि उन्होंने केंद्र में वाणिज्य और उद्योग मंत्री रहते हुए चीन के हित में कार्य किया। नोटिस में कहा गया है कि भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि कमलनाथ चीन का एजेंट बनकर वाणिज्य मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे, तो मुझे कोई दुख नहीं होगा।' पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने यह भी कहा था कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और भारत की पार्टी कांग्रेस के बीच एक समझौता हुआ कि भारत में जो सामान सहजता से उपलब्ध है, उसका आयात बढ़ाया जाए। ऐसी 250 वस्तुएं चिंहित की गयीं, जिनका आयात करने का तय हुआ। इसके अलावा आयात कर भी 100-200 प्रतिशत से घटाने का भी तय हुआ। प्रभात झा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि ऐसा करने से चीन को जो लाभ हुआ, उसके पैसे से कांग्रेस की मदद की गयी और पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन में भी भेजा गया। यह एक नेशनल क्राइम है। और इसके जिम्मेदार उस समय के केंद्रीय वाणिज्य मंत्री हैं। कमलनाथ तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार में वर्ष 2004 से 2009 तक केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री थे। कमलनाथ ने नोटिस के माध्यम से प्रभात झा एवं विष्णु दत्त शर्मा से अविलम्ब उनके बयान पर माफी मांगने के लिए कहा है, साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वे कानूनी कार्यवाही करने पर बाध्य होंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in