kamal-nath-targets-government-on-rising-prices-of-petrol-and-diesel
kamal-nath-targets-government-on-rising-prices-of-petrol-and-diesel

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना

भोपाल, 08 मई (हि.स.)। देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना संकट के समय तेल की कीमतें रोजाना बढऩे से आम आदमी जेब पर भार ओर भी बढ़ गया है। मप्र में तेज के दाम 100 रुपये तक पहुंच गए है। लगातार बढ़ रही पेट्रोल- डीजल की कीमतों को लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है। कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि आपदा में अवसर...पाँच राज्यों में चुनावों के कारण पेट्रोल- डीज़ल के दामों में 18 दिन तक कोई बदलाव नहीं और अब चुनाव परिणामों के बाद लगातार पेट्रोल- डीज़ल की क़ीमतों में बढ़ोतरी? उन्होंने मप्र के दामों पर कहा कि प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 100 रुपये पार , भोपाल में 100 के कऱीब। जनता पर इस संकट काल में भी महंगाई की मार, अबकी बार भाजपा सरकार। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in