कमलनाथ ने बुलाई विधायक दल की बैठक, विधायकों की नाराजगी पर होगी चर्चा
कमलनाथ ने बुलाई विधायक दल की बैठक, विधायकों की नाराजगी पर होगी चर्चा

कमलनाथ ने बुलाई विधायक दल की बैठक, विधायकों की नाराजगी पर होगी चर्चा

भोपाल, 19 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोडऩे और भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी में मचे उथल-पुथल के बीच रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। कमलनाथ के निवास पर शाम 7:00 बजे विधायक दल की बैठक होगी, जिसमेें कांग्रेस के 90 विधायक इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक में कमलनाथ विधायकों के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे और विधायकों की नाराजगी पर भी चर्चा होगी। साथ ही उपचुनाव को लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी। दरअसल उपचुनाव से पहले लगातार एक सप्ताह में कांग्रेस के दो विधायकों के पार्टी छोड़ देने के बाद भगदड़ मच गई है। ऐसे में कमलनाथ ने पार्टी विधायकों को एकजुट रखने के लिए ये बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि बैठक के जरिए एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ अपने विधायकों की नीयत और मन को टटोलेने की कोशिश करेंगे। हालांकि कांग्रेस नेताओं का दावा है कि अब कोई विकेट नहीं गिरने वाले। सभी विधायक एकजुट होकर कांग्रेस के साथ भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ी औऱ निर्णायक जंग लडऩे जा रहे हैं। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in