kamal-nath-expressed-displeasure-over-the-rising-corona
kamal-nath-expressed-displeasure-over-the-rising-corona

कमलनाथ ने बढ़ते कोरोना पर जताई नाराजगी

छिंदवाड़ा, 08 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अपने सांसद पुत्र नकुलनाथ के साथ गुरुवार को दो दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने यहां जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। जिसमें बढ़ते कोरोनावायरस और रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं फेबिफ्लू गोली सहित अन्य कमियों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कलेक्टर से पूछा कि छिंदवाड़ा में कोरोना से इतनी मौतें क्यों हो रही है। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार को कोरोना के प्रति उदासीन बताया। उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी लगते ही मैंने कल रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंचाया है। आज भी आए हैं और आगे भी आते रहेंगे। छिंदवाड़ा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने निर्देशित किया। हिन्दुस्थान समाचार/संदीपसिंह चौहान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in