feel-free-to-get-kovid39s-vaccine-dr-shukla
feel-free-to-get-kovid39s-vaccine-dr-shukla

बेझिझक लगवाएं कोविड का टीकाः डां. शुक्ला

अनूपपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। जिला चिकित्सालय में बुधवार को टीकाकरण के बाद डां. बृजनंदन शुक्ला ने सभी से अनुरोध है कि किसी के अफवाहों में न आये, न ही किसी प्रकार से भयभीत हो जब भी आप की बारी आये बेझिझक कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं, यह हम सभी की जिम्मेदारी और जरूरत भी है। उन्होंने जिला स्वास्थ्य विभाग,देश के वैज्ञानिकों व जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया। कोरोना से नागरिकों के बचाव 25 जनवरी को अनूपपुर जिला अस्पताल सहित तीन अन्य सेंटरों पर कोरोना के टीके लगाए गए। 27 जनवरी को दो और नये टीकाकरण केन्द्र करपा और फुंनगा बनाये गयें। बुधवार को टीकाकरण जिला चिकित्सालय अनूपपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम,करपा और फुंनगा में 593 के लक्ष्य 289 लोगों को टीका लगाया गया। बुधवार को जिला चिकित्सालय में 24, कोतमा में 36, जैतहरी में 74,राजेन्द्रग्राम में 78,करपा 47 तथा फुंनगा 30 कुल 289 लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ.एसबी चौधरी ने बताया कि जिले में छोड़कर टीकाकरण केन्द्रों के अलावा दो नये टीकाकरण केन्द्र बनाये गयें हैं। जहां पहली बार टीकाकरण कराया गया। वहीं राजेन्द्रग्राम में सबसे अधिक 70 लोगों ने टीका लगाए हैं। अन्य सेंटरों पर भी अधिक टीकाकरण के लिए प्रेरित करने प्रचार कराया जाएगा। प्रत्येक सेंटर पर रोजाना (निर्धारित तिथि) 100 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in