कोरोना के भयावह आंकड़ों को भूल उपचुनाव की तैयारियों में जुटी सरकार: कमलनाथ
कोरोना के भयावह आंकड़ों को भूल उपचुनाव की तैयारियों में जुटी सरकार: कमलनाथ

कोरोना के भयावह आंकड़ों को भूल उपचुनाव की तैयारियों में जुटी सरकार: कमलनाथ

भोपाल, 13 जून (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़ों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े निरंतर बढक़र भयावह होते जा रहे हैं, वहीं सरकार इन्हें भूल व जनता को अपने हाल पर छोड़ उपचुनावों की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गयी है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने शनिवार को ट्वीट के माध्यम से राज्य सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि ‘ प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है और अभी तक 440 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में यह आंकड़ा 2000 के पार और 74 लोगों की अभी तक मृत्यु हो चुकी है, जबकि इंदौर में यह आंकड़ा 4000 के पार व 166 लोगों की अभी तक मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश के 52 जिले संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।’ उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है कि - ‘आज भी प्रदेश में आम मरीजों को अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है। इसके अभाव में मरीज रोज दम तोड़ रहे हैं। प्रदेश के सभी स्थानों से निजी अस्पतालों की मनमानी और भारी-भरकम बिल वसूलने की शिकायतें रोज सामने आ रही हैं। राज्य सरकार का अभी तक उन पर कोई नियंत्रण नहीं बन पाया है।’ कमलनाथ ने कहा है कि -‘ आज भी आवश्यक सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कोरोना वारियर्स प्रतिदिन संक्रमित हो रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ इन सब बातों से बेखबर सरकार और जिम्मेदार उप चुनावों की तैयारियों के लिये घंटों मंथन करने में जुटे हैं। जनता को उन्होंने अपने हाल पर छोड़ दिया है।’ हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in