300-bed-kovid-care-center-started-in-chhindwara
300-bed-kovid-care-center-started-in-chhindwara

छिंदवाड़ा में 300 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू

छिन्दवाड़ा, 12 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण में कोरोनो मरीजो की पहचान और उनके उपचार के लिए जिला अस्पताल के अलावा धरम टेकड़ी के पीछे खापाभाट में जिला प्रशासन ने शिक्षा कन्या परिसर की नई बिल्डिंग में 300 बेड का नया कोविड केअर सेंटर शुरू किया है। अब तक यहां 28 कोरोना पाजेटिव मरीज भर्ती किए जा चुके हैं जिनमे 4 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं सेंटर में कोरोना संक्रमितों को बेहतर वातावरण के साथ पौषिटक भोजन और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ कोरोना वालियेन्टर यहां अपनी सेवाएं दे रहे है। जिला अस्पताल से ही यहां स्थिति के अनुसार संक्रमितों को उपचार के लिए शिफ्ट किया जा रहा है कलेक्टर सौरव सुमन के आदेश पर कन्या परिसर को फिलहाल कोविड केअर सेंटर बनाया गया है। कोविड के चलते वर्तमान में छात्रावास खाली है। आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारी यहां की व्यवस्था संभाल रहे हैं। आपदा के इस दौर में जिला प्रशासन की यह बड़ी पहल है । हिन्दुस्थान समाचार/र/संदीपसिंह चौहान/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in