13 new corona cases in Khargone district, 15 returned to health
13 new corona cases in Khargone district, 15 returned to health

खरगौन जिले में कोरोना के 13 नए मामले, 15 स्वस्थ्य होकर घर लौटे

खरगौन, 03 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में जहां कोरोना के लगातार नये मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं पुराने मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर भी पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में जिले में बीते 24 घंटों में कोरोना के 13 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 15 स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं। खरगौन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले जिले में बीते 24 घंटे में 13 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 15 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5133 हो गई है। इनमें से अभी तक 4861 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब जिले में 178 सक्रिय मरीज है, जिनका उपचार जारी है। वहीं, जिले में बीते 24 घंटों में कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या बढक़र 94 हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in