target-to-educate-11-thousand-people-in-the-district-deputy-commissioner
target-to-educate-11-thousand-people-in-the-district-deputy-commissioner

जिले में 11 हजार लोगों को शिक्षित करने का लक्ष्य : उपायुक्त

धनबाद, 04 मार्च (हि.स.)। जिले के उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण से संचालित पढ़ना-लिखना अभियान को लेकर बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पढ़ना-लिखना अभियान के तहत हर प्रखंड में निरक्षरों को शिक्षित करना है। योजना के तहत जिले में 11 हजार लोगों को शिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें 8250 महिलाएं एवं 2750 पुरुष हैं। उपायुक्त ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक को सबसे अधिक निरक्षर क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित सिंदरी के विधायक प्रतिनिधि विक्रांत उपाध्याय ने सुझाव दिया कि गांव में जाकर जमीनी स्तर पर निरक्षरों की संख्या प्राप्त करनी होगी। इससे अधिक से अधिक लोग इस अभियान में शामिल होकर साक्षर बन सकेंगे। बैठक के दौरान जिला कार्यकारिणी समिति का गठन उपायुक्त की अध्यक्षता में किया गया। उप विकास आयुक्त समिति के उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे। इसी प्रकार प्रखंड साक्षरता मिशन समिति और नगर साक्षरता मिशन समिति का गठन किया गया। बैठक में डीडीसी दशरथ चंद्र दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, धनबाद सांसद धनबाद प्रतिनिधि रणविजय सिंह, सिंदरी विधायक प्रतिनिधि विक्रांत उपाध्याय, झरिया विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय, धनबाद विधायक प्रतिनिधि मनोज मालाकार, बाघमारा विधायक प्रतिनिधि मनीष शाह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (साक्षरता) डीएन शर्मा समेत सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक साक्षरता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ बिमल/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in