बाहर से पलामू आने वाले को कोरोना जांच करवाना अनिवार्य:उपायुक्त
बाहर से पलामू आने वाले को कोरोना जांच करवाना अनिवार्य:उपायुक्त

बाहर से पलामू आने वाले को कोरोना जांच करवाना अनिवार्य:उपायुक्त

मेदिनीनगर, 21 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को कहा कि जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई कदम उठाये जा रहे हैं। जिले में पूर्व में ही मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब जिले में झारखंड राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से कोरोना जांच कराना होगा। वहीं जांच रिपोर्ट आने तक अनिवार्य रूप से सरकारी अथवा गृह एकांतवास में ही रहना होगा। उपायुक्त ने अन्तर्राज्यीय सीमा पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट को झारखंड राज्य के बाहर से आने वाले लोगों से उनके गंतव्य स्थान का पता नोट करने एवं बाहरी व्यक्ति किस राज्य के किस जिले से आ रहे हैं उसकी पूरी जानकारी रजिस्टर में संधारित करने का निर्देश दिया। वही संबंधित डाटा समेकित कर उसकी एक कॉपी गोपनीय शाखा एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी की यह व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी कि वह अपने प्रखंड में आने वाले प्रत्येक बाहरी व्यक्तियों को संबंधित जांच केंद्र में उनकी कोरोना जांच कराएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in