घर पर ही नमाज अदा करें और सुरक्षित रहें- उपायुक्त:
घर पर ही नमाज अदा करें और सुरक्षित रहें- उपायुक्त:

घर पर ही नमाज अदा करें और सुरक्षित रहें- उपायुक्त:

साहिबगंज,29 जुलाई(हि.स.)। बकरीद (ईद-उल-जोहा) पर्व को लेकर बुधवार को उपायुक्त चितरंजन कुमार के अध्यक्षता में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों तथा थाना प्रभारियों के साथ शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहार ईद-उल-जोहा (बकरीद) से संबंधित बैठक में सभी वरीय पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य आदि को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर सरकार द्वारा जरूरी दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है। इस वर्ष कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने घर पर ही त्योहार मनाने को कहा और घर से ही नमाज़ अदा करने को कहा। मुस्लिम समाज के लोगों से घर में हीं नमाज अदा करने की अपील की। उपायुक्त कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सभी धार्मिक स्थलों के लिए पूर्व में ही दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी धार्मिक स्थल में सामूहिक रूप से भीड़ इकट्ठा न होने देने की हिदायत दी गई है। उन्होंने धर्मगुरुओं से कहा कि वह अपने स्तर से भी समाज के लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बकरीद का त्योहार घर पर मनाने की अपील करें। बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के लिए जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करें साथ ही बुद्धिजीवियों और संगठन के लोगों से अपील करें कि वो लोगों को अपने-अपने घरों से इबादत करें तथा अपने स्तर से दूसरों को भी जागरूक करें, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा जा सके। साथ ही सामाजिक दूरी बनाएं रखें, फेस कवर/मास्क का निश्चित रूप से उपयोग करें। पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहार के दौरान साफ-सफाई के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द का भी ख्याल रखें। दूसरे समुदायों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा है कि लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से करें तथा किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट न करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप सभी ने ईद के समय में भी प्रशासन का सहयोग किया था तथा बक़रीद के पर्व में भी प्रशासन को आपके सहयोग की अपेक्षा है। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साहिबगंज विजय आशिष कुजूर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरहरवा पी के मिश्रा,एनडीसी जय कुमार राम,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेम्ब्रम, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य उपस्थित थे। हिंदुस्थान समाचार /ब्रजनंदन/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in