kovid-testing-speed-increased-on-dc39s-instruction
kovid-testing-speed-increased-on-dc39s-instruction

डीसी के निर्देश पर कोविड टेस्टिंग की रफ़्तार बढ़ाई गई

03/04/2021 रांची, 03 अप्रैल (हि.स.)। रांची के उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिले में कोविड-19 टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ा दी गयी है। दो और तीन अप्रैल को जीईएलचर्च कंपलेक्स शॉप एसोसिएशन के 600 कर्मचारियों की कोरोना टेस्टिंग की गई है। जीईएल चर्च कंपलेक्स व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष रोशन लाल भाटिया ने टेस्टिंग कराने के लिए अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उल्लेखनीय है कि डीसी छवि रंजन ने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान-रेस्टोरेंट, होटल, गारमेंट्स शॉप, ज्वेलरी शॉप, शू शॉप इत्यादि के कर्मचारियों को कोविड-19 टेस्टिंग कराने का निर्देश दिया है। ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगातार सेल्समेन सामान को अपने हाथों से छूते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है। इस कारण यह नितांत आवश्यक है कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान के कर्मी अपनी कोविड टेस्टिंग हर हाल में करवाएं। संक्रमण को रोकने के लिए यह जरूरी है। डीसी ने सभी एसोसिएशन तथा संघों के अध्यक्ष-सचिव से अपील की है कि वह अपने अधीनस्थ सभी कर्मियों की शत प्रतिशत कोविड टेस्टिंग अवश्य करवाएं। यह कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में बहुत कारगर सिद्ध होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in