investigation-of-kovid-guidelines-in-shops-notice-given-to-16-shops
investigation-of-kovid-guidelines-in-shops-notice-given-to-16-shops

दुकानों में कोविड दिशा-निर्देशों की जांच, 16 दुकानों को थमाया नोटिस

रांची, 18 मार्च (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। उपायुक्त रांची के निर्देश पर गुरुवार को रांची के अनुमण्डल पदाधिकारी (एसडीओ) समीरा एस और कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन उरांव ने शहर में विभिन्न दुकानों की जांच की। इस दौरान पदाधिकारियों ने हरिओम टावर, न्यूक्लियस माॅल, अटल वेंडर मार्केट, सर्कुलर रोड के विभिन्न दुकानों की जांच की। जांच के क्रम में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर दुकानों को नोटिस देते हुए बंद करा दिया गया। 16 दुकानों को दिया गया नोटिस जांच के दौरान 16 दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया। इन सभी दुकानों को नोटिस दिया गया। न्यूक्लियस माॅल के तीन, पंचवटी प्लाजा के चार, अटल वेंडर मार्केट के तीन, हरिओम टावर के तीन और सर्कुलर रोड के तीन दुकानों को नोेटिस दिया गया। सभी को सख्त चेतावनी दी गयी कि भविष्य में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ समीरा एस और कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन उरांव ने सर्कुलर रोड पर लगाये विभिन्न मोबाइल एसेसरीज स्टाॅल और खोमचे वालों की भी जांच की। सभी को मास्क के इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है कि उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर पूरे जिले में टीम बनाकर जांच की जा रही है। निर्देशों का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन की टीम दुकानों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in