in-view-of-kovid-19-chamber-president-appeals-to-businessmen-and-common-people
in-view-of-kovid-19-chamber-president-appeals-to-businessmen-and-common-people

कोविड-19 को देखते हुए चेंबर अध्यक्ष ने व्यापारियों और आम लोगों से की अपील

रामगढ़, 08 अप्रैल (हि.स.)। पूरे देश में एक बार फिर कोविड-19 का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना हम सभी व्यापारियों व आम लोगों का नैतिक जिम्मेदारी हैं। उक्त बातें गुरुवार को रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व ऐसा प्रतीत हो रहा था कि झारखंड में कोविड-19 करीब समाप्ति की ओर है। लेकिन कुछ दिनों में ही अचानक संक्रमण प्रतिदिन हजार का आंकड़ा पार कर रहा है। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार कितना तेजी से कोविड-19 झारखंड में अपना पैर पसार रहा है। रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स जिले के तमाम दुकानदार एवं व्यापारी भाइयों से अपील करता है कि कोविड-19 को गंभीरता से लें और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। व्यापारी सामान बेचने के क्रम में ग्राहकों से 2 गज दूरी बनाए। बिना मास्क के दुकान में सामान की खरीद बिक्री पर प्रतिबंध लगाएं। सेनीटाइजर का प्रयोग समय समय पर जरूर करें एवं करवाएं। पंकज तिवारी ने कहा कि प्रतिदिन रात 8 बजे अपने-अपने प्रतिष्ठान अवश्य बंद कर दे। साथ ही जिला वासियों से अपील की है कि बिना आवश्यक कार्य के अपने घरों से बाहर ना निकले। उन्होंने 45 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक एवं व्यापारियों को कोविड- वैक्सीन लगवाने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in