hazaribagh-ranks-first-in-country-in-digital-payments-from-fpo
hazaribagh-ranks-first-in-country-in-digital-payments-from-fpo

एफपीओ से डिजिटल भुगतान में हज़ारीबाग को देश में पहला स्थान

हज़ारीबाग, 11 फरवरी (हि. स.)। फार्मर्स प्रोड्यूसर आर्गेनाईजेशन (एफपीओ) से व्यापार करने एवं डिजिटल भुगतान में झारखंड के हज़ारीबाग कृषि उत्पादन बाज़ार समिति को पूरे देश की मंडियों में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। यह स्थिति 20220-21 वित्तीय वर्ष में जनवरी तक हुए डिजिटल भुगतान के आंकड़े के अनुसार है। देश मे दूसरा स्थान तमिलनाडु के कम्बम मंडी का है। हज़ारीबाग मंडी ने जहां जनवरी तक एफपीओ के माध्यम से एक करोड़ 11 लाख रुपये से अधिक का व्यापार किया, हालांकि जनवरी 2021 तक 93 लाख 46 हज़ार से अधिक का भुगतान डिजिटल रूप में किसानों को किया गया है। इस दौरान हज़ारीबाग मंडी द्वारा ई नाम के तहत एफ़पीओ से 6844 क्विंटल से अधिक खाद्यानों व सब्जी फल का व्यवसाय किया गया। वहीं तमिलनाडु के कम्बम मंडी से ई नाम के द्वारा एफ़पीओ से 5415 क्विंटल खाद्यान्न व फल सब्जी का व्यापार किया गया। कम्बम में किसानों को एफ़पीओ से डिजिटल 72 लाख 36 हज़ार रुपये से अधिक का भुगतान किया गया। पूरे देश में तीसरे स्थान पर रहने वाले उड़ीसा के बहदझोला में ई नाम से एफ़पीओ से जुड़कर 1984 क्विंटल खाद्यान्न फल सब्जी का व्यापार किया और 16 लाख 95 हज़ार रुपये का डिजिटल भुगतान किसानों को किया जा सका। ज्ञात हो कि पूरे देश की 1000 कृषि मंडियां और झारखंड की 19 मंडियां ई नाम से जुड़ी हुई हैं। और तो और हज़ारीबाग में 8 एफ़पीओ से करीब ढाई हज़ार किसान जुड़े हुए हैं। पूरे देश में ई नाम से एफ़पीओ के माध्यम से व्यापार करने और डिजिटल भुगतान में प्रथम स्थान पाने पर हज़ारीबाग कृषि उत्पादन बाज़ार समिति के पणन सचिव राकेश कुमार सिंह ने खुशी जताई है और कहा है कि आगे भी प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को एफ़पीओ से जोड़कर आगे भी उन्हें लाभ पहुंचाया जाएगा। हिंदुस्थान समाचार / शाद्वल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in