district-administration-made-women-polytechnic-as-kovid-hospital-dilip-mishra
district-administration-made-women-polytechnic-as-kovid-hospital-dilip-mishra

महिला पाॅलिटेक्निक को कोविड अस्पताल बनाये जिला प्रशासन: दिलीप मिश्र

खूंटी, 23 अप्रैल(हि.स.)। खूंटी के समाजसेवी और झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र ने एरेंडा स्थित महिला पाॅलिटेक्निक सेंटर को कोविड अस्पताल के रूप में उपयोग में लाने की मांग जिला प्रशासन से की है। एक बयान में मिश्र ने कहा कि एरेंडा स्थित उक्त सेंटर को पहले भी कोविड अस्पताल के रूप में उपयोग में लाया गया था। वहां लगभग तीन सौ बेड हैं। साथ ही मरीजों के परिजनों के रहने की भी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि उक्त सेंटर में तीन हाॅल हैं, जिसको आईसीयू के रूप में विकसित किया जा चुका है। मिश्र ने कहा कि जिला प्रशासन 30-40 बेड के लिए इधर-उधर एमओयू कर रहा है, जबकि उसके पास अस्पताल और संसाधन खुद प्रशासन के पास उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के कोरोना संक्रमण के दौरान भी महिला पाॅलिटेक्निक का उपयोग कोविड अस्पताल के रूप में किया जा चुका है, पर इस पर पता नहीं क्यों प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in