लाभुकों को शत प्रतिशत केसीसी से अच्छादित करना  सुनिश्चित करें:उपायुक्त
लाभुकों को शत प्रतिशत केसीसी से अच्छादित करना सुनिश्चित करें:उपायुक्त

लाभुकों को शत प्रतिशत केसीसी से अच्छादित करना सुनिश्चित करें:उपायुक्त

मेदिनीनगर, 24 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को बैंकों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। समाहरणालय स्तिथ ब्लॉक ए के सभागार में आयोजित इस समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त ने आत्म निर्भर भारत के अंतर्गत बैंको द्वारा प्रदर्शन,अबतक की प्रगति की समीक्षा की गयी। इस दौरान डीसी ने पीएम किसान के लाभुकों को शत प्रतिशत केसीसी से अच्छादित करने की बात कही। उन्होंने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से केसीसी देने में शिथिल रवैया नहीं बरतने की बात कही।उन्होंने बैंक के को- ऑर्डिनेटर को पीएम किसान के लाभुकों को बेवजह बैंक में ना बुलाने की बात कही। जिला मत्स्य पदाधिकारी को सभी मछली पालकों, मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने का निर्देश दिया। इसी तरह पशुपालन के क्षेत्र से जुड़े लाभुकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले में गव्य विकास के लाभुकों के संख्या के बारे में जानकारी ली। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने बैंक कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की कोरोना काल में भी आप लोग अपना कार्य निरंतर करते रहे इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने सभी से अपने अपने ऑफिस में शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करने की बात कही। उन्होंने सभी बैंकरों से कहा कि जहां तक संभव हो जिले या राज्य से बाहर आवगमन करने से बचें। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in