जिले में लगने वाले नये उद्योगों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
जिले में लगने वाले नये उद्योगों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

जिले में लगने वाले नये उद्योगों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

देवघर, 29 जुलाई (हि.स.) देवघर के उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यकारी समिति (DEC) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में नये उद्योग लगाने संबंधी विभिन्न मुद्दों एवं सिंगल विडों सिस्टम पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि सिंगल विडों सिस्टम के कारण अब उद्योगपतियों को जिले में नये फैक्ट्रियों को लगाने हेतु विभिन्न कार्यालयों का चक्कर लगाना नहीं पड़ रहा है एवं इस प्रणाली के माध्यम से नये उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए संबंधित लाईसेंस लेने में भी काफी सहुलियत हो रही है। उपायुक्त द्वारा सिंगल विडों सिस्टम के माध्यम से उद्योग स्थापित करने हेतु फैक्ट्री विभाग, प्रदुषण विभाग, अग्निशामक विभाग, वन विभाग आदि एन०ओ०सी० हेतु ऑनलाइन किये गये आवेदनों के अद्यतन स्थिति से अवगत होते हुए महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का निष्पादन संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कराया जाय। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा भोजपुर लोहारगिरी शेड में अब तक किए गए कार्यो की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को निदेशित किया गया कि विद्युत प्रमंडल, देवघर के कार्यपालक अभियंता के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विद्युत से जुड़े सभी कार्यों को पूर्ण कराने की बात कही। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र एवं जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र के कार्यो का निरीक्षण करते हुए महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को निदेशित किया गया कि उपरोक्त कार्यो की प्रगति का भौतिक निरीक्षण करते रहे एवं जिला स्तर पर इसकी प्रगति रिपोर्ट देते रहें। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिले के विभिन्न उद्योगों के संवर्द्धन हेतु उद्योग विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेते हुए उचित दिशा-निर्देश दिया गया एवं कहा गया कि सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करें। उपायुक्त द्वारा आगे जानकारी दी गई कि सिंगल विंडो सिस्टम के तहत् कोई भी उद्यमी संबंधित विभाग के पोर्टल पर जाकर यदि सारी प्रक्रिया पूर्ण कर लें तो उसका आवेदन संबंधित विभाग को चला जायेगा और विभाग द्वारा उस आवेदन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्संबंधी लाईसेंस जारी कर दिया जायेगा। बैठक में उपायुक्त द्वारा सी०एस०आर० के तहत इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा जिले के सात गांवों में सौर ऊर्जा आधारित जलापूर्ति के कार्यो, 36 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किये जाने संबंधी कार्यो आदि की समीक्षा की गई एवं हैदराबाद इंडस्ट्री लिमिटेड के द्वारा भीम राव अम्बेडकर लाइब्रेरी में वाटर कूलर के अधिष्ठापन कराये जाने संबंधी जानकारी भी ली गई। इस दौरान उनके द्वारा सभी कम्पनी के प्रतिनिधियों को निदेशित करते हुए कहा गया कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना महामारी से ग्रसित है। ऐसे में आप सभी सी०एस०आर० के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा और सुरक्षा हेतु इलेक्ट्रिक केतली के साथ आवश्यक सामग्री और आमजनों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि का वितरण करें तथा लोगो को कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करें। बैठक में उपरोक्त के अलावा अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र सैमरोम बारला, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर आनंद सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, मधुपर, अरबिंद कुमार मुर्मू, जिला नजारत उपसमाहर्ता अजय सिंह बड़ाईक, जिला शिक्षा पदाधिकारी माधुरी कुमारी आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in