जागरूक रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें : उपायुक्त
जागरूक रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें : उपायुक्त

जागरूक रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें : उपायुक्त

खूंटी, 28 जुलाई(हि.स.)। जिले के कर्रा प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम कंसिली, लोधमा में एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उपायुक्त शशि रंजन ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आपात बैठक में सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के आलोक में संबंधित क्षेत्र के चिह्नित स्थानों को जोखिम क्षेत्र बनाया है। साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के घर जो ग्राम कंसिली, पंचायत लोधमा में स्थित है को इपीआई मानते हुए के घर के आसपास सभी तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा कंटेन्मेंट जोन के प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार के वेरिकेट पर 24×घंटे दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने निर्देशित किया है कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी-कर्मचारी कोरोना पोसिटिव व्यक्ति व उनके सीधे संपर्क में आने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर तथा सीडीआर के माध्यम से ट्रेसिंग कर प्रतिवेदन प्रखण्ड विकास पदाधिकारीए तोरपा को उपलब्ध करायेंगे। बताया गया उक्त जोन के परिधि क्षेत्रान्तर्गत घर से बाहर निकलना, चलना, वाहन चलाना, एक स्थान पर अनावश्यक खड़ा होना तथा किसी भी सड़क पर घूमना पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आवश्यकता अनुसार होम डिलीवरी सुनिश्चित कराई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in