Deputy Commissioner inspects under-construction urban water supply and solid waste management projects
Deputy Commissioner inspects under-construction urban water supply and solid waste management projects

उपायुक्त ने किया निर्माणाधीन शहरी जलापूर्ति व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं का निरीक्षण

खूंटी, 13 जनवरी (हि. स.)। उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर सहित अन्य अधिकारियों ने बुधवार को नगर पंचायतए खूंटी में निर्माणाधीन खूंटी शहरी जलापूर्ति एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। मौके पर उप विकास आयुक्त अरूण कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशकए कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायतए नगर प्रबंधक, प्रेम प्रकाश निदेशक केएमएसडब्लू, सौरभ अधिकारी स्टेट हेड, जुडको के मुख्य अधिकारीए सहायक परियोजना पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम शहरी जलापूर्ति के डब्लूटीपी का निरीक्षण किया गया। इसमें उपायुक्त द्वारा एजेंसी श्रीराम इपीसी को निर्देश दिया गया कि प्लांट क्षेत्र में सभी ओर वृक्षारोपण करें एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। बाद में तजना स्थित इन्टेक वेल का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में उपायुक्त ने इन्टेक वेल के चारों ओर वृक्षारोपण करने एवं लिकेज को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। शहरी जलापूर्ति का लक्ष्य शहर वासियों को 24 घंटे जलापूर्ति करने का है। इसको लेकर व्यवस्था को दुरुस्त करने के सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in