deputy-commissioner-inspected-sports-academy
deputy-commissioner-inspected-sports-academy

उपायुक्त ने किया स्पोर्ट्स एकेडमी का निरीक्षण

रांची, 08मार्च (हि.स.)। झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) की ओर से संचालित स्पोर्ट्स एकेडमी का सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने निरीक्षण किया। उपायुक्त ने शूटिंग रेंज, ताइक्वांडो, रेसलिंग, आर्चरी और एथलेटिक्स कॉम्प्लेक्स मैं खिलाड़ियों को दी जाने वाली ट्रेनिंग का जायजा लिया। खेल गांव स्थित स्पोर्ट्स एकेडमी के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न खेलों के संबंधित प्रशिक्षकों से मुलाकात की। उभरते हुए खिलाड़ियों को किस तरह से ट्रेनिंग दी जा रही है इसके बारे में उपायुक्त ने प्रशिक्षकों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को इस तरह से तैयार करें कि वह देश के लिए मेडल ला सके। अलग-अलग खेलों के खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उपायुक्त ने सभी की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि आप पूरी लगन और मेहनत से प्रशिक्षण लें और देश का नाम रोशन करें। इस दौरान उन्होंने ताइक्वांडो में राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। रेसलिंग के लिए खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए किस तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसे जानने पहुंचे उपायुक्त को वहां प्रशिक्षण पा रहे खिलाड़ियों ने रोप क्लाइंबिंग कर दिखाया। कुछ ही सेकंड में खिलाड़ी रस्सी के सहारे स्टेडियम की छत तक जा पहुंचे और फिर बड़ी आसानी से नीचे भी आ गए। उपायुक्त ने खिलाड़ियों को और बेहतर तरीके से तराशने का निर्देश प्रशिक्षकों को दिया। आर्चरी और दूसरे खेलों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी उपायुक्त ने देखा। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in