deputy-commissioner-and-ssp-took-stock-of-railway-station
deputy-commissioner-and-ssp-took-stock-of-railway-station

उपायुक्त और एसएसपी ने रेलवे स्टेशन का लिया जायजा

07/05/2021 रांची, 07मई (हि.स.)। प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर रांची जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हटिया रेलवे स्टेशन में व्यवस्था की गई है। उपायुक्त छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन में किए गए व्यवस्था का जायजा लिए। उपायुक्त ने प्रवासी मजदूरों के आने के लिए की गई बैरिकेडिंग, जलपान आदि की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने रांची के अलावा दूसरे जिले के प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की भी जानकारी ली। दूसरे जिले के प्रवासी मजदूरों के लिए अलग व्यवस्था ट्रेन से आने वाले दूसरे जिलों के प्रवासी मजदूरों के लिए हटिया रेलवे स्टेशन पर संबंधित जिला की ओर से बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। इन बसों में संबंधित जिला के प्रवासी मजदूरों को ले जाया जाएगा। जिला में पहुंचने पर इन प्रवासी मजदूरों की जांच की जाएगी। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन या क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा। ट्रेन से आने वाले रांची जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों के लिए अलग व्यवस्था की गई है। शहरी क्षेत्र के मजदूरों को खेल गांव में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में ले जाया जाएगा। यहां रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सात दिनों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन किया जाएगा और सात दिनों के बाद पुनः टेस्ट नेगेटिव पाए जाने पर निजी स्थान जाने की अनुमति दी जाएगी। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों को संबंधित प्रखंड के आइसोलेशन सेंटर ले जाकर रैपिड एंटीजन टेस्ट कराई जाएगी। टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें संबंधित प्रखंड के पंचायत में सात दिनों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। फिर सात दिनों के बाद टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें अपने निजी स्थान जाने की अनुमति दी जाएगी। अगर इनका टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो इन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा। मालूम हो कि उपायुक्त की ओर से शहर के अलावा विभिन्न प्रखंडों में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया जा रहा है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और इंसिडेंट कमांडर को क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है। इस दौरान उप विकास आयुक्त विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता, परिक्ष्यमान आईएएस और जिला नजारत उप समाहर्ता केके अग्रवाल उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in