additional-chief-secretary-gave-instructions-by-writing-a-letter-to-the-deputy-commissioner-and-municipal-commissioner
additional-chief-secretary-gave-instructions-by-writing-a-letter-to-the-deputy-commissioner-and-municipal-commissioner

उपायुक्त और नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अपर मुख्य सचिव ने दिया निर्देश

15/05/2021 रांची, 15 मई (हि. स.)। राज्य के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को राज्य के सभी उपायुक्त, नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कोविड-19 जांच के लिए रैपिड एंटीजन जांच बूथ की स्थापना करने के संबंध में यह पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि कोविड-19 महामारी के प्रसार के मद्देनजर जांच का दायरा बढ़ाने तथा मांग एवं आवश्यकता अनुसार आधारित सहज सुलभ कोविड-19 जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रैपिड एंटीजन टेस्टिंग बूथ स्थापित किए जाने की आवश्यकता है। रांची, पूर्वी सिंहभूम तथा धनबाद जिला के नगर निगम क्षेत्रों में कम से कम 20 और रैपिड एंटीजन जांच बूथ की स्थापना की जाए। शेष प्रत्येक नगर निगम क्षेत्र में कम से कम दस, प्रत्येक नगर पर्षद में कम से कम पांच तथा प्रत्येक नगर पंचायत में कम से कम दो रैपिड एंटीजन जांच बूथ की स्थापना की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in