abvp39s-safe-women-happy-santhal-program-concluded
abvp39s-safe-women-happy-santhal-program-concluded

एबीवीपी का सुरक्षित महिला खुशहाल संथाल कार्यक्रम संपन्न

पाकुड़, 08 मार्च(हि.स.)। अब वक्त आ गया है कि महिलाएं झिझक छोड़ समाज का नेतृत्व करें। ये बात जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी ने सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर आयोजित तीन दिवसीय ' सुरक्षित महिला खुशहाल संथाल 'के समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि देश की महिलाओं ने साबित कर दिया है कि अगर मौका मिले तो प्रत्येक जिम्मेदारी को वे भलीभाँति निभा सकती हैं।मौके पर पाकुड़ राज +2की शिक्षिका मंजू सिन्हा मधुमीता घोष आदि मौजूद थीं । समापन कार्यक्रम की विशेषता रही कि कार्यक्रम के संचालन से लेकर संपूर्ण जिम्मेवारी परिषद से जुड़ी छात्राओं ने ही निभाई।तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान महिला जागरूकता को लेकर मेहंदी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली व सुरक्षित महिला खुशहाल संथाल विषय पर भाषण प्रतियोगिता आदि कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हुईं। समापन कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिशा बजाज ने किया। मौके पर महेशपुर नगर इकाई के अध्यक्ष सरोज पांडेय ने यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः का संदेश छात्राओं के बीच रखा।मौके पर शामिल प्रतियोगियों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in