Vaccine given to doctors of GMC in Kathua to protect against Kovid 19
Vaccine given to doctors of GMC in Kathua to protect against Kovid 19

कठुआ में भी जीएमसी के डाक्टरों को दी गई कोविड 19 से बचाव के लिए वैक्सीन

कठुआ, 16 जनवरी (हिं.स.)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत कर दी है। इसी के चलते कठुआ मुख्यालय पर भी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कठुआ में इसका श्ुाभारम्भ किया गया। डी.सी. कठुआ ओम प्रकाश के अलावा अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। डीसी कठुआ ने टीकाकरण स्थल का एक चक्कर लगाया और अस्पताल प्रशासन द्वारा टीकाकरण अभियान के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रिंसिपल जी.एम.सी. कठुआ ने कहा कि सरकार ने सावधानीपूर्वक योजना बनाई है। इसी के चलते तमाम प्रोटोकाल को ध्यान में रखकर यहां डाक्टरों को टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान में डॉ. माणिक महाजन ने सबसे पहले टीकाकरण करवाया। जिसके बाद डॉ. निपुण, डा. राजेश सहित डॉ राजेश आदि को वैक्सीन दी गई। यह दुनिया के सबसे बड़े इनोक्यूलेशन ड्राइव का हिस्सा है, जो 16 जनवरी 2020 को भारत में शुरू हुआ था। इस मौके पर अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। डी.सी. ने कहा कि यह खुशी की बात है कि भारत में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया श्ुारू हो गई है। इसका लाभ क्रियान्वयन तरीके से सभी को मिलेगा। हिंदुस्थान समाचार/सचिन/बलवान।-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in