shiv-sena39s-rs-demand-to-build-railway-museum-in-pura-dozens-joined-shiv-sena
shiv-sena39s-rs-demand-to-build-railway-museum-in-pura-dozens-joined-shiv-sena

शिवसेना की आर.एस. पुरा में रेलवे म्यूजियम बनाने की मांग, दर्जनों ने थामा शिवसेना का दामन

जम्मू, 23 फरवरी (हि.स.)। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की जम्मू-कश्मीर इकाई ने ऐतिहासिक जम्मू-सियालकोट रेलवे लिंक के आर.एस. पुरा स्टेशन को एक विरासत स्थल एवं रेलवे म्यूजियम में बदलने की मांग की है। मीरा साहिब में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी अध्यक्ष मनीश साहनी ने कहा कि जम्मू और सियालकोट के बीच रेलगाड़ी से जुड़े इतिहास को हजारों लोगों को बेघर करने की कीमत पर जीवंत नहीं किया जा सकता। साहनी ने कहा कि दुश्मन देशों की सूची में पाकिस्तान आज सबसे ऊपर है, जो पिछले कई दशकों से सीजफायर का उलंघन एवं आंतकवाद को बढ़ावा देते हुए जम्मू-कश्मीर में अशांति फैला रहा है। पाकिस्तान के साथ जुड़ी तमाम दोस्ताना यादों को मिटाने की जरूरत है। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने पार्टी का दामन थामा। साहनी ने आर.एस. पुरा ईकाई का पुनर्गठन एवं विस्तार करते हुए बलवीर सिंह को अध्यक्ष, तरसेम लाल उपाध्यक्ष, भजन लाल सचिव, मीना कुमारी उपाध्यक्ष महिला विंग, सुदेश कुमारी सचिव, परसनो देवी सह सचिव, रजत लहौरिया, अध्यक्ष युवा विंग, डिम्पल को सह सचिव पद पर नियुक्त किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग, मिनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, प्रवीण गुप्ता सचिव, गीता लखोतरा एवं सुखविंदर कौर महिला सचिव, राजेश हांडा एवं सुशील कुमार उपस्थित हुए। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in