shiv-sena39s-appeal-to-shiv-soldiers-across-the-country-to-reach-the-holy-amarnath-cave-together
shiv-sena39s-appeal-to-shiv-soldiers-across-the-country-to-reach-the-holy-amarnath-cave-together

शिवसेना की देशभर के शिव सैनिकों को एक साथ पवित्र अमरनाथ गुफा पहुंचने की अपील

जम्मू, 19 अप्रैल (हि.स.)। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की जम्मू-कश्मीर इकाई ने 28 जून से शुरू हो रही पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए सोमवार को विशेष न्यौता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देशभर से शिव सैनिकों को बढ़-चढ़ कर यात्रा का हिस्सा बनने एवं एक साथ पवित्र शिवलिंग के दर्शनों का न्योता दिया गया। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मनीश साहनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे एवं राष्ट्रीय सचिव अनिल देसाई के निर्देशानुसार प्रदेश कार्यालय जम्मू में आज अमरनाथ यात्रा न्यौता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में देशभर से शिवसेना के राज्य प्रमुखों एवं राष्ट्रीय नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की गई। शिव सैनिकों को बढ़-चढ़ कर पवित्र अमरनाथ यात्रा पर पहुंचने एवं पवित्र शिवलिंग के दर्शनों का न्यौता दिया गया है। यात्रा पर आने के इच्छुक शिव सैनिकों को 14 जुलाई को जम्मू से रवाना होने एवं 15 जुलाई को पवित्र शिवलिंग के दर्शनों के लिए पंजीकरण करवाने की अपील की है। साहनी ने बताया कि पार्टी हाईकमान के आदेशानुसार जम्मू-कश्मीर ईकाई की तरफ से तमाम राज्य प्रमुखों एवं शिव सैनिकों को लिखित न्योता पत्र भी भेजा गया है। इसके साथ ही पत्रकार वार्ता एवं सोशल मीडिया के माध्यम से देश के हर शिव सैनिक तक इसे पहुंचाने की अपील की गई है। साहनी ने बताया कि आज की वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी समेत पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, दिल्ली महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता गंभीर, हिमाचल एवं हरियाणा से सुरेन्द्र बाबा, शिवदत जबकि पश्चिम बंगाल राज्य महासचिव प्रसाद नायडू, उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर झा तथा अमृतसर प्रदेश मंत्री पंकज देवसर शामिल हुए। साहनी ने कहा कि तमाम शिव सैनिकों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए यात्रा का हिस्सा बनने एवं भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की गई है। इस मौके पर जम्मू कश्मीर ईकाई से अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, गीता लखोतरा, मीना कुमारी, डिम्पल उपस्थित हुए। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in