शिवसेना ने विजय दिवस पर वीर योद्धाओं को किया सलाम
शिवसेना ने विजय दिवस पर वीर योद्धाओं को किया सलाम

शिवसेना ने विजय दिवस पर वीर योद्धाओं को किया सलाम

जम्मू 26 जुलाई (हि.स.)। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जम्मू.कश्मीर ईकाई के नेताओं ने रविवार को विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा के जय घोष के साथ कारगिल विजय दिवस पर युद्ध के नायकों के शौर्य को याद कर उनकी शहादत को सलाम किया। पार्टी प्रदेश कार्यालय से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिवसेना नेताओं ने कारगिल शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा चीन को हद में रहने की नसीहत भी दी। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मनीश साहनी ने कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह दिन ऑपरेशन विजय की सफलता की याद दिलाता है। जब 1999 में कारगिल.द्रास सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारतीय जवानों ने मुंह तोड जवाब देते हुए जीत दर्ज की थी। साहनी ने कहा कि 26 जुलाई भारतीय सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने राष्ट्र की अखंडता को बनाए रखने और उनकी रक्षा के लिए सर्वाेच्च बलिदान दिया। सैनिकों ने द्रास, काकसार, बटालिक और टर्टुक क्षेत्रों में 12000 फीट से अधिक ऊंचाई पर पौराणिक लड़ाई लड़ी। जबकि 60 दिनों के लंबे युद्ध में दुश्मनों से भारतीय इलाकों को खाली करवा वहां तिरंगा फहराया गया था। इस आनलाइन वीडियो कार्यक्रम में अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, सचिव राज सिंह, सहसचिव राजू सलारिया, महिला उपाध्यक्ष सोफिया सागू उपस्थित हुए। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in